
सेना भर्ती परीक्षा में फर्जी मार्केशीट सहित एक को दबोचा





बीकानेर। स्वामी केशवनंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के स्टेडियम में सेना के लिए चल रही भर्ती परीक्षा में नकली दस्तावेज के आधार पर शामिल होने का प्रयास करते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान सैन्य अधिकारियों द्वारा एक युवक को संदिग्ध दस्तावेज के आधार पर पकड़ा। सेन्य अधिकारियों ने जांच में पाया कि एक युवक मनोज डोई निवासी डीईया की ढाणी का रहने वाला है है उसने अपनी 10 वीं की फर्जी मार्केशीट बनाई है। यह मार्र्कशीट उसने गोल्याणा के बालाजी ई मित्र केन्द्र से 250 रुपये में बनवाई है। पकड़े गए युवक ने अपना अपना अपराध लिखित में स्वीकार किया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



