
बीकानेर पुलिस महकमे से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने , कई थानाधिकारी बदले






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ | तोलियासर हत्याकांड में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण को यहां से हटाया गया। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी का पद रिक्त था जिस पर अब नए थानाधिकारी अशोक विश्नोई को लगाया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने आदेश जारी कर हनुमानगढ़ जिले से स्थानांतरित होकर जिले में आये अशोक विश्नोई को श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी, श्रीडूंगरगढ़ से हटाए गए वेदपाल शिवराण को नया शहर थाना, बीकानेर लगाया है। वही नयाशहर थाने से थानाधिकारी गोविंदसिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।


