
शिक्षिका दीपिका सांखला की अनूठी हरित पहल






खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। शिक्षिका दीपिका सांखला की अनूठी हरित पहल
सम्मान में मिली राशि पर्यावरण संरक्षण हेतु भेंट राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास की अध्यापिका दीपिका सांखला को उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया शिक्षक सम्मान में मिली राशि मिली 5100 रू की राशि ज्ञान संकल्प के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालू को पर्यावरण संरक्षण हेतु भेंट कर अनूठी हरित पहल की उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य के साथ-साथ भामाशाह प्रेरणा, स्वच्छता, वृक्षारोपण, मीना मंच, बालिका शिक्षा, आत्मरक्षा, शाला स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है उल्लेखनीय है कि दीपिका ने विद्यालय व विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में स्वयं के प्रयास से विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए व ब्लॉक सह समन्वयक पर्यावरण पाठशाला लूणकरणसर का दायित्व संभालते हुए घर घर सहजन अभियान में बीजारोपण व बीज वितरण कार्य में अपनी महत्ती भूमिका निभाई है। अध्यापक खुमाणाराम जी ने दीपिका जी की पहल को सराहनीय कार्य बताया।


