
किन्नरों से बचने के लिए ट्रेन से कूदे युवक, दुरंतो की चपेट में आने से दर्दनाक मौत






बीकानेर. राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई एजीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गया।
दोनों मृतक पुराने शहर के चौधरी मोहल्ला निवासी फूलचंद सेन और महेश सोनगरा है। हादसे के वक्त मृतकों के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद अनिल सेन ने बताया कि वो अपने चाचा फूलचंद सेन और महेश सोनगरा के साथ कोटा.जयपुर.हिसार ट्रेन से देर रात खाटूश्याम जा रहा थाए टिकिट लेने के बाद तीनों लोग ट्रेन में बैठ गए।
तभी तीन किन्नर ट्रेन में आ गए और यात्रियों से अवैध वसूली करने लगे एइस दौरान उनकी किन्नरों से झड़प हो गई एजिसके बाद वे तीनों दूसरे डिब्बे में बैठने के लिए ट्रेन से रेलवे प्लेटफार्म की बजाए दूसरी तरफ उतर गये एइसी दौरान दुरंतो ट्रेन आ गई और दुरंतो की चपेट में आने से फूलचंद सेन और महेश सोनगरा की मौके पर ही मौत हो गईए जबकि अनिल सेन बाल बाल बच गया।
वही जीआरपी का कहना है कि किन्नरों द्वारा ट्रेन में अवैध वसूली का आरोप निराधार हैए रेलवे लाईन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है। जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए एमृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


