राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश होने की संभावना, रात का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचा - Khulasa Online राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश होने की संभावना, रात का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचा - Khulasa Online

राजस्थान के इन जिलों में आज बारिश होने की संभावना, रात का तापमान 30 डिग्री तक पहुंचा

बीकानेर. राजस्थान में बीती रात कोटाए उदयपुर संभाग के झालावाड़ए डूंगरपुरए बांसवाड़ा में 1 से 2 इंच तक बरसात हुई। एक तरफ हल्की बारिश से लोगों को मामूली राहत मिलीए तो दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, फ लौदी, जैसलमेर में लोग गर्मी से बेहाल हैए जहां रात का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गयाए जो अमूमन मई.जून के मौसम में रहता है। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज भी उदयपुरए कोटा संभाग के साथ शेखावाटी के 13 जिलों में कहीं.कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

मौसम केन्द्र से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात झालावाड़ के पचपहाड़ में सबसे ज्यादा 48डड बरसात हुई। इसी तरह गागरीन में 30ए कोटा के लाडपुरा में 19ए कोटा बैराज पर 19ए प्रतापगढ़ के अरनोद में 10ए डूंगरपुर के गलियाकोट में 27ए बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 30ए सज्जनगढ़ में 27 और कुशलगढ़ में 21डड बरसात हुई। प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश के बाद कोटा में बीती रात न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुईए जिससे यहां लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनू जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं.कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचाए उमस.गर्मी से लोग परेशान
पिछले 10 दिनों से सुस्त पड़े मौसम के बाद प्रदेश में तापमान बढ़ने के बाद गर्मी.उमस से लोग परेशान है। जयपुर, पिलानी, बाड़मेर, फ लौदी, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, टोंक में रात का पारा 27 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। बीती रात फलौदी में सबसे ज्यादा गर्मी रहीए जहां न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गिरा। इधर बाड़मेर में बीती रात न्यूनतम तापमान 29ण्5 और जैसलमेरए जोधपुर में 28 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। सामान्यतरू ये तापमान मई-जून की भीषण गर्मी के दौरान रहता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26