Gold Silver

किडनैप कर युवती से गैंगरेप किया, दस दिनों तक बंधक बनाकर रखा

जयपुर. जयपुर में किडनैप कर एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है। 10 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लापता युवती की तलाश में परिजनों के साथ तूंगा थाना पुलिस लगी रही। दरिंदों के चुंगल से छुटकर घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। तूंगा थाने में सोमवार शाम को पीड़िता ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

ैभ्व् रमेश मीना ने बताया कि तूंगा निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 3 अगस्त की रात वह घर से शौच करने निकली थी। इस दौरान सुनसान जगह पर अकेला पाकर उसके जीजा ने उसको पकड़ लिया। अपने दो साथियों के साथ मिलकर जबरन उसको कार में डालकर किडनैप किया। किडनैप कर उसे जमवारामगढ़ ले गए। 10 दिन तक बंधक बनाकर उसके साथ बारी.बारी से दुष्कर्म किया गया। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। 10 दिन तक गैंगरेप का शिकार होती रही। आरोपी उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां भी देते थे। जैसे.तैसे आरोपियों के चुंगल से भागकर घर पहुंची।

लापता युवती को ढूंढ रही थी पुलिस
19 साल की बेटी के लापता होने पर 4 अगस्त को परिजनों ने तूंगा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों के साथ पुलिस की टीमें लापता युवती की तलाश कर रही थी। 13 अगस्त को युवती के घर लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। डरी.सहमी युवती ने कुछ दिन बाद परिजनों को रिश्ते में लगने वाले जीजा और उसके साथियों के दरिंदगी का बताया। सोमवार शाम पीड़िता ने थाने में जाकर जीजा सहित तीन जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Join Whatsapp 26