मृतक पैराटीचरों को आर्थिक सहायता व मृतक के स्थान पर परिवार के सदस्य को नियुक्ति की मांग - Khulasa Online मृतक पैराटीचरों को आर्थिक सहायता व मृतक के स्थान पर परिवार के सदस्य को नियुक्ति की मांग - Khulasa Online

मृतक पैराटीचरों को आर्थिक सहायता व मृतक के स्थान पर परिवार के सदस्य को नियुक्ति की मांग

बीकानेर. जिला मदरसा पैरा टीचर यूनियन के पूर्व अध्यक्ष जावेद मांगलिया ने मुख्यमंत्री को मृतक पैरा टीचरों को आर्थिक सहायता व मृतक के परिवार के एक सदस्य को नियुक्ति की मांग का ज्ञापन भेजा। राजस्थान मे संविदा पैरा टीचरो के रूप मे कार्य करते हुये मृतक पैरा टीचरो को आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के एक सदस्य को मृतक के स्थान पर नियुक्ति देने की मांग की अभी हाल ही मे बीकानेर जिले 44 आर डी सरकारी स्कूल मे कार्यरत पैरा टीचर कानोमल जी ने 16 अगस्त को को अपने परिवार की जरूरते पूरे नहीं कर पाने व आर्थिक तंगी के चलते नहर मे कूद कर अपनी जान दे दी जो 1999 से लगातार संविदा पर कार्यरत थे और एक उम्मीद के साथ कि सरकार हमे नियमित करेगी मगर सरकार के द्वारा नियमतिकरण मे ढिलाई के चलते परेशान होकर अपनी जान दे दी और इससे पहले सीकर जिले मे एक मदरसा पैरा टीचर ने मदरसे मे ही अपनी जान दे दी थी जो कि दुर्भाग्य पूर्ण है आजतक जितने भी ऐसे मामले राजस्थान मे हुए है आपसे निवेदन है की उन्हे आर्थिक सहायता और उनके परिवार के एक सदस्य को कोन्ट्रेच्युयल एक्ट 2022 के अनर्गत नियुक्ति दी जाए ताकि पीड़ित परिवार अपना गुजारा कर सके। गहलोत आप एक अच्छे व्यक्ति और कल्याणकारी मुख्यमंत्री है आपसे प्रदेश कि जनता को बहुत उम्मीद है आप द्वारा सभी के लिए अच्छा काम किया जा रहा है और आप संविदा कर्मियों को भी नियमित करने जा रहे है मगर आपसे निवेदन करते है कि सभी मामलो कि आप स्वंय प्रगति रिपोर्ट लेकर अपनी देखरेख मे इन कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करवाए क्योंकि प्रशाशन मे विपक्ष के लोग भी मौदूद है और वो हर हाल मे इन कार्यो को जो आप करना चाहते है उनमे अनावस्यक देरी करवाकर सरकार को घेरना चाहते है अत: आपसे निवेदन है कि चाहे संविदा कर्मियों का मामला हो या कोई और आप स्वंय उस कार्य को जल्द से जल्द करवाने का श्रम करे चाहे तो नियमितीकरण का वेतन अप्रेल 2023 से दे दीजिएगा
अत: आपसे विनर्म निवेदन है कि संविदा कर्मियों के नियमितीकरण मामले को जल्द से जल्द पूरा करवाने का श्रम करें।

 

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26