
चार शिक्षकों के भरोसे चल रही स्कूल, शिक्षण व्यवस्था प्रभावित, छात्रों ने ताला जड़ा






बीकानेर. श्रीडूंगरगढ़ के इन्द्रपालसर,गुसांईसर गांव की सरकारी स्कूल चार शिक्षकों के भरोसे चल रही है। जिससेे शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसको लेकर मंगलवार को ग्रामीणों व छात्रों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों व छात्रों की मांग है कि स्कूल में शिक्षक लगाने व व्यवस्था सुधार हों।


