
पानी में डूबने से एक साल का बच्चा व विवाहिता की मौत






बीकानेर. पानी में डूबने से मासूम बच्चे और विवाहिता की मौत हो जाने की दो अलग.अलग खबरें सामने आयी है। घटना बज्जू ओर खाजूवाला क्षेत्र की है। जहां पर खाजूवाला के 12 केएलडी में पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता पलविन्दसिह ने मर्ग दर्ज करवाायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसका बच्चा वंशदीप खेल रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और खाले के पानी में डूब गया और मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की उम्र महज एक साल थी। वहीं बज्जू क्षेत्र में विवाहिता की मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतका के पिता मोहम्मद खां ने मर्ग दर्ज करवायी है।


