उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू, एनडीए प्रत्याशी की जीत तय, मोदी-मनमोहन सिंह ने डाला वोट - Khulasa Online उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू, एनडीए प्रत्याशी की जीत तय, मोदी-मनमोहन सिंह ने डाला वोट - Khulasa Online

उपराष्ट्रपति के लिए वोटिंग शुरू, एनडीए प्रत्याशी की जीत तय, मोदी-मनमोहन सिंह ने डाला वोट

नईदिल्ली. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सुबह 10 बजे संसद में वोटिंग शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने वोट डाल दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी अस्वस्थ्य होने के बावजूद वोट डालने पहुंचे। शाम 5 बजे तक वोटिंग के बाद देर शाम तक नतीजे भी सामने आ जाएंगे। एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति बनना तय माना जा रहा है। धनखड़ के सामने विपक्ष ने पूर्व में राजस्थान गवर्नर रही मारग्रेट अल्वा को प्रत्याशी बनाया है। पिछले कुछ दिनों में बने माहौल के बाद इस चुनाव में छक्। प्रत्याशी धनखड़ को उम्मीद से ज्यादा वोट मिल सकते हैं। वहीं, धनखड़ का दिल्ली में स्थायी निवास नहीं होने के कारण केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के सरकारी निवास पर जीत के बाद होने वाले जश्न की तैयारियां की गई हैं। वोटिंग से पहले शुक्रवार को भी बिहार, राजस्थान और कई अन्य राज्यों के बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने धनखड़ से यहां मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।

कई विपक्षी पार्टियों ने दिया समर्थन
चुनाव से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार देर शाम नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने भी धनखड़ को समर्थन दे दिया है। बेनीवाल ने कहा कि उनके एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से पारिवारिक संबंध हैंइऔर वो किसान के बेटे हैंए इसलिए उनकी पार्टी के सामूहिक निर्णय पर वो उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें वोट देंगे।

वहींए इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती और तेलगुदेशम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के अलावा बीजेडी और वाईएसआर कांग्रेस और ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव में उन्हें समर्थन देने का एलान कर दिया था।

एनडीए सांसदों से मिले धनखड़
इससे पहले शुक्रवार देर शाम धनखड़ संसद परिसर स्थित जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में छक्। सांसदों से मिलने भी पहुंचे। राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने बताया कि मीटिंग में सभी सांसदों की बढ़िया माहौल में छक्। उम्मीदवार जगदीप धनखड़ से मुलाक़ात हुई। वे कानून के जानकार हैं। राजस्थान के लिए बड़े गौरव की बात हैए अब वो देश के नए उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं।

आंकड़ों से जानिए कितने सदस्य वोट डालेंगे
अभी लोकसभा में 543 सांसद हैं। राज्यसभा में कुल 245 सदस्य होते हैं। इनमें 12 नामित रहते हैं। अभी 8 सीटें खाली हैं। इनमें से 4 जम्मू.कश्मीर विधानसभा भंग होने के कारण जबकि एक सीट त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री बने माणिक साहा ने छोड़ी है।

3 नामित सदस्यों की सीट भी खाली हैं। यानी आज की स्थिति में चुनाव में लोकसभा के 543 और राज्यसभा के 237 सदस्य मिलाकर कुल 780 सदस्य वोट डालेंगे। प्रथम वरीयता के 391 वोट मिलने पर उम्मीदवार जीत जाएगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26