
आखिर क्यों हर सोमवार को बीकानेर आते है शिक्षामंत्री डॉ. कल्ला






बीकानेर. सावन का महीना चल रहा है। ऐसे में बीकानेर पश्चिम के विधायक डॉ. बी.डी.कल्ला जहां कहीं हो हर सोमवार को बीकानेर जरूर आते है। महादेवभक्त डॉ. बी.डी.कल्ला अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकालकर महादेव की पूजा करना नहीं भूलते है। वे हर सोमवार को बीकानेर के रंगोलाई महादेव मंदिर में महादेव की विशेष पूजा अर्चना करते है। सावन के महीने में महादेव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है ऐसे में शिक्षामंत्री भी महादेव को प्रसन्न करने के लिए बीकानेर में आते है। शुक्रवार को डॉ. कल्ला गुजरात दौरे पर रहे तो वहीं शनिवार तक जयपुर पहुंच जाएंगे। उसके बाद शनिवार रात 9.40 बजे रेल मार्ग से द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर रविवार प्रात: 4.10 बजे बीकानेर पहुंचेंगे तथा रविवार एवं सोमवार को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात सोमवार रात्रि 11.20 बजे रेल मार्ग द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
थर्ड ग्रेड टीचर लगाए बैठे है आस
शिक्षामंत्री के बीकानेर आने पर उनसे मिलने के लिए हर कोई आतुर रहता है। इसमें सबसे ज्यादा शिक्षक है जो डॉ. कल्ला से उनकी मांगों के लिए ज्ञापन देता है। सरकार जहां थर्ड ग्रेड शिक्षकों पर बैन लगा दिया है ऐसे में थर्ड ग्रेड शिक्षक भी उनसे ट्रांसफर खोलने तथा प्रतिनियुक्ति करने की गुहार लगा सकते है।


