Gold Silver

तीन थानों और डीएसटी टीम की अवैध हथियारों पर संयुक्त कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग फायरिंग के प्रकरणों में कुल ५ आरेापियों को सात अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसटी,बीछवाल,सदर,नयाशहर ने की। पुलिस ने आईजी ओमप्रकाश ओर एसपी योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी शहर अमित कुमार ने कार्रवाई की। पुलिस ने अनुसार अलग-अलग कार्रवाई की है।

सदर थाना की पुलिस ने फायरिंग के मामले में हार्डकोर अपराधी अल्ताफ भुट्टा निवासी भुट्टों का बास को ३ पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ समय पहले सलमान भुट्टा से रंजिश के चलते फायरिंग करने के मामले में फरार था। जिसे पुलिस ने आज पकड़ लिया।
वहीं नयाशहर पुलिस ने नापासर थाना क्षेत्र में फायङ्क्षरग प्रकरण में डीएसटी के सहयोग से पूगल रोड़ रेलवे ऑवरब्रिज के नीचे से एक युवक को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पूूल के नीचे एक युवक अवैध पिस्टल के साथ खड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले अशोक कुमार तावणियां को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल बरामद की।
नयाशहर पुलिस ने एक और कार्रवाई डीएसटी के सहयोग से नाथजी धोरा क्षेत्र में गोविंद पैलेस के पास की। जहां पर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ हरिओम शर्मा निवासी शेरूणा को हिरासत में लेकर हथियार बरामद किया।
२ अगस्त को आपसी रंजिश के चलते फायरिंग के मामले में आईदान के पर्चा बयान के बाद पुलिस ने एक्शन शुरू किया ओर युसूफ अली को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है।
बीछवाल पुलिस ने ७ मार्च २०२२ को प्राइवेट बस स्टेंड पर बसों के रूट के विवाद को लेकर जानलेवा हमला हुआ था। जिसमें फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रामसर निवासी सीताराम कस्वां को गिरफ्तार कर एक पिस्टल बरामद किया।
कार्रवाई करने वाली टीम में वृताधिकारी शहर दीपचंद सारण,बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत शर्मा,सदर थानाधिकारी विकास विश्रोई,नयाशहर थानाधिकारी गोविंद ङ्क्षसह,एसआई सदर बेगराज,एसआई नयाशहर देवेन्द्र सोनी,एएसआई डीएसटी रामकरणङ्क्षसह,डीएसटी के हैड कांस्टेबल कानदान,हैड कांस्टेबल सायबर सेल के दीपक,साईबर सेल के हैड कांस्टेबल दिलीपसिंह,डीएसटी के कांस्टेबल लखविन्द्र सिंह,डीएसटी के कांस्टेबल योगेन्द्र,देवेन्द्र,सवाईसिंह,बीछवाल के कांस्टेबल अमृतलाल,नयाशहर के हैड कांस्टेबल हंसराज,नयाशहर के हैड कांस्टेबल गजेन्द्रङ्क्षसह,कांस्टेबल राजेश कुमार,अमित कुमार,अमरङ्क्षसह,कैलाश,प्रेमकुमार शामिल थे।

Join Whatsapp 26