
मिग क्रैश होने से दो पायलटों की मौत, गांव में अफरा-तफरी मची, देखें वीडियों…





बीकानेर. बाड़मेर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भीमड़ा गांव में मिग क्रैश हो गया। मिग क्रैश होने से दोनों पायलटों की मौत हो गई। एक पायलट का शव पूरी तरह जल गया है। विमान में दोनो पायलट के पैराशूट नहीं खुले, जिससे दोनों पायलट की मौत हो गई। मिग क्रैश की सूचना से गांव में अफ रा-तफरी मच गई। करीब रात 9 बजे की घटना बताई जा रही है। मिग क्रैश के बाद आधा किलोमीटर तक मलबा फैल गया है। जानकारी के मुताबिक मिग क्रैश होने के बाद गांव में जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग दिखी। मिग क्रैश की सूचना से गांव में अफ रा-तफ री मची। मौके के लिए प्रशासन रवाना हुआ।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



