प्रकृति ही जीवन का मूल आधार है - पिंक मॉडल - Khulasa Online प्रकृति ही जीवन का मूल आधार है - पिंक मॉडल - Khulasa Online

प्रकृति ही जीवन का मूल आधार है – पिंक मॉडल

पिंक मॉडल सी. सैकेण्डरी स्कूल, बीकानेर में आज ग्रीन-डे पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ उत्साहपूर्वक मनाया गया। ग्रीन डे के अवसर पर संस्थान की प्राइमरी विंग की प्राचार्या अतुलिका व्यास ने प्रकृति के सौन्दर्य के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्रकृति ही जीवन का मूल आधार है बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कोई क्रिया नहीं कर सकता है। प्रकृति ही मनुष्य को जीवन प्रदान करती है। साथ ही उन्होंने बताया कि आजकल पेड़-पौधे की कटाई बड़ी मात्रा में कर दी जा रही है। यह जीवनदायिनी पेड़-पौधे ही अगर नहीं रहेंगे तो हम या हमारी आने वाली पीढ़ी कैसे रहेगी। इस अवसर पर विद्यार्थी विभिन्न प्रकृति से संबंधित पोशाकों में आकर विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। साथ ही शाला की अध्यापिकाओं व विद्यार्थियों ने शाला प्रांगण में पौधारोपण किया। इस अवसर पर शाला की अध्यापिका हिमांशी भाटी, ज्योति भाटी व मीनाक्षी व्यास की सहभागिता रही।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26