
भामाशाहों को शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण व शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा जाएगा






राज्य और जिला स्तर पर होगा भामाशाह सम्मान समारोह
जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान करने वाले प्रदेश के भामाशाहों को अब उच्च सम्मान मिलेगा। एक लाख रुपए से लेकर एक करोड़ या इससे अधिक के दान पर शिक्षा विभूषण, शिक्षा भूषण व शिक्षा श्री सम्मान से नवाजा जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर से सितंबर में राज्य और जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। भामाशाहों को सरकारी विद्यालयों से जोड़े रखने के लिए शिक्षा विभाग ने यह पहल की है। इस संबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं। निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर ने कवायद शुरू करते हुए भामाशाह सम्मान समारोह.2022 के लिए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से आवेदन मांगे हैं। राज्य स्तरीय सम्मान जयपुर व जिला मुख्यालयों पर जिला स्तरीय समारोह होगा। शिक्षा क्षेत्र में राजकीय कॉलेज, विद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के शैक्षिक, सह शैक्षिक एवं भौतिक विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में एक अप्रेल 2019 से 31 मार्च 2022 की अवधि में सहयोग करने वाले दानदाता और भामाशाहों को राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।


