
बीकानेर/ गैस लीकेज ने ली युवक की जान





खुलासा न्यूज़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में गत 1 जुलाई को गैस लीकेज से हुए हादसे में जले क्षेत्र के युवक की 10 दिन जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष के बाद आखिर जिंदगी की जंग हार गया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि लिखमादेसर निवासी ओमप्रकाश पारीक श्रीडूंगरगढ़ में किराए के मकान में रहता था और गत 1 जुलाई को उसके घर में रसोई गैस लीकेज के कारण लगी आग में वह बुरी तरह से झुलस गया था। परिजनों ने उसका उपचार करवाया लेकिन 10 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गई। इस सबध में मृतक के भाई जगदीश प्रसाद ने मर्ग दर्ज करवाई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



