बीकानेर/ मरने मारने पर हो गए उतारू, दो युवक गिरफ़्तार - Khulasa Online बीकानेर/ मरने मारने पर हो गए उतारू, दो युवक गिरफ़्तार - Khulasa Online

बीकानेर/ मरने मारने पर हो गए उतारू, दो युवक गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के घुमचक्कर पर सरे-आम आपस में झगड़ा कर रहे दो युवकों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि घुमचक्कर पर झगड़े की सूचना पर एएसआई रविन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे। वहां दो युवक आपस में झगड़ रहे थे और पुलिस की समझाईश पर भी नहीं माने। ये दोनो आपस मे मरने मारने पर उतारू हो गए और दोनों युवकों को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी युवक 22 वर्षीय नरेश प्रजापत प्रताप बस्ती का निवासी हैं और दूसरा युवक 27 वर्षीय रामचंद्र भाट मोमासर बास का निवासी हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26