
संभागीय आयुक्त व कलक्टर के आदेशों की जमकर उड़ी धज्जियां






बीकानेर। उदयपुर हत्या कांड के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगाई गई है जिसके तहत कही भी पांच आदमी से ज्यादा व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते लेकिन बीकानेर शहर के कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर आदि थाना इलाकों में धारा की जमकर धज्जियां उडी है। शहर के कोतवाली थाना इलाके में देर रात 2 बजे तक मोहता चौक, बड़ा बाजार आदि इलाकों में युवा झुड बनाकर बैठे थे। लेकिन गश्ती दल ने किसी भी तरह उनको हटाने की हिम्मत नहीं की जबकि आदेशों में साफ साफ लिखा हुआ कि शहर में कई भी पांच व्यक्तियों का झुड नहीं नहीं होना चाहिए। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। इसी तरह नयाशहर व गंगाशहर इलाके में धारा 144 की जमकर धज्जियां उड रही थी। एक तरफ सरकार नेटबंदी व धारा 144 लगाकर शांति बनाये रखने की अपील कर रही थी वहीं बीकानेर पुलिस सिर्फ गाडियों में इधर उधर घुम कर अपनी डियूटी की इतिश्री कर रही थी।


