
अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा महंगा,






अवैध हथियारों के साथ सोशल मीडिया पोस्ट करना पड़ा महंगा,
महेश देरासरी
महाजन। सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुप वेबसाइट पर जुडऩा व सक्रिय होकर हथियारों के साथ पोस्ट करना युवाओं पर भारी पड़ गया। पुलिस ने दोनों यूवको को हिरासत में ले लिया। महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार महाजन कस्बे के निवासी दो युवक सोशल मीडिया पर अपराधिक प्रवृत्ति के ग्रुपों में सक्रिय होकर अपराधिक व्यक्तियों का महिमामंडन करने का काम कर रहे थे । बीकानेर पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर ऑपरेशन साइबर क्लीन स्वीप पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महाजन कस्बे के शंकरलाल पुत्र मुखराम मेघवाल उम्र 19 साल सोशल मीडिया पर शूटआउट ,आईपी गुप्त ,वर्क पीके, ब्लैक ऑन ब्लैक आदि ग्रुप में सक्रिय होकर अपराधिक व्यक्तियों का महिमामंडन कर रहे थे । इसके अलावा महाजन कस्बे के ही राहुल पुत्र यशपाल जोगी इन ग्रुपों के अलावा 007 ग्रुप में भी सक्रिय था। महाजन पुलिस द्वारा मल्टीमीडिया साइट पर सर्च करने पर कस्बे के इन दो युवकों को संदिग्ध पाया गया । इनका सोशल मीडिया में सक्रिय होकर आमजन लोगों में भय पैदा करना जैसा प्रतीत हुआ । पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और इनके द्वारा चलाई जा रही सोशल मीडिया की साइटों को डिलीट करवाया।


