ट्रेलर का प्रेशर पाइप फटा, राजमार्ग पर लगा जाम - Khulasa Online ट्रेलर का प्रेशर पाइप फटा, राजमार्ग पर लगा जाम - Khulasa Online

ट्रेलर का प्रेशर पाइप फटा, राजमार्ग पर लगा जाम

महाजन। कस्बे से करीब चार किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर रामबाग माइनर के पास मंगलवार दोपहर को बजरी से भरे एक ट्रेलर की अचानक प्रेशर पाइप फटने से बड़ा हादसा होते होते बच गया। वहीं ट्रेलर बीच सडक़ रुकने से राजमार्ग करीब तीन घंटे से अधिक बंद रहा।
जानकारी के अनुसार राजमार्ग पर रामबाग माइनर के पास चढ़ाई पर सूरतगढ़ की तरफ जा रहे बजरी से भरे ट्रेलर की अचानक प्रेशर पाइप फटने से गाड़ी का सिस्टम फेल हो गया, जिससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे बढऩे की बजाय वापस चलने लगा। ट्रेलर चालक ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेलर को जैसे तैसे मोडक़र सडक़ के बीचोंबीच रोक दिया। जिससे सडक़ के दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया।
सडक़ के बीच ट्रेलर खड़ा होने से राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की कई किमी लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना मिलने पर महाजन थाने से सीआइ रमेश कुमार न्योल व हेड कांस्टेबल मदनलाल जांगु स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने टोल प्लाजा से हाइड्रा व जेसीबी मंगवाकर वाहन को हटाने की कोशिश की लेकिन शाम छह बजे तक सफलता नहीं।
ट्रेलर के बीच सडक़ पर रुकने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में बसें व अन्य छोटे वाहन फंस जाने से यात्रियों को तीन घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी तथा भीषण गर्मी में लोग बेहाल रहे। बाद में पुलिस ने छोटे वाहनों व बसों को नहर के पटड़े व लिंक सडक़ से लालेरा, रतनीसर, बालादेसर, गुसाइना होते हुए महाजन तक निकालने की व्यवस्था की। शाम 6 बजे ट्रेलर की प्रेशर पाइप को दुरस्त कर सडक़ से दूर हटवाकर आवागमन सुचारू करवाया गया।
बड़ा हादसा टला
प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि प्रेशर पाइप फटने से ट्रेलर आगे बढऩे की बजाय वापस चलने लगा। उसी दौरान ट्रेलर के पीछे सवारियों से भरी बस आ रही थी। यदि ट्रेलर चालक समझदारी दिखाते हुए ट्रेलर को काबू में कर ट्रेलर को आड़ा कर सडक़ के बीच रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा होते होते बच गया।े

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26