राजस्थान में आज भारी तो कल होगी अति भारी बरसात, ऑरेंज अलर्ट जारी

राजस्थान में आज भारी तो कल होगी अति भारी बरसात, ऑरेंज अलर्ट जारी

सीकर। राजस्थान में मानसून की सक्रीयता बढऩे वाली है। इस दौरान बुधवार को कई जिलों में हल्की से भारी बरसात होगी। वहीं, गुरुवार को अति भारी बरसात भी देखने को मिलेगी। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, उदयपुर व कोटा तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में बरसात होगी। जिसका असर पूर्वी राजस्थान में ज्यादा रहेगा। यहां 21 जिलों में हल्की से भारी बरसात होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में भी तीन जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हो सकती है। इधर, मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून के पश्चिमी दिशा में बढऩे के लिए परिस्थितियां अब अनुकूल होने लगी है। जिससे आगामी दिनों में राजस्थान में अच्छी बरसात होने की संभावना बन रही है।
इन 24 जिलों में बरसात की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज प्रदेश के तीन पश्चिमी जिलों सहित 24 जिलों में बरसात होने की संभावना है। इस संबंध में पूर्वी जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज व पश्चिमी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यानी पूर्वी राजस्थान के जिलों में बरसात होने की संभावना ज्यादा है। जिनमें भी भरतपुर, करौली व धोलपुर जिलों में इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ भारी बरसात के आसार हैं। जबकि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, टोंक, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, चित्तोडगढ़़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, कोटा, करौली, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर, सिरोही, सवाईमाधोपुर, राजसमन्द व उदयपुर जिलों में इस दौरान हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालौर व पाली जिले में 30 से 50 किमी की रफ्तार वाली हवाओं के साथ कहीं कहीं हल्की बरसात हो सकती है।
कल होगी अति भारी बरसात
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में गुरुवार को अतिभारी बरसात भी हो सकती है। इस संबंध में केंद्र ने अजमेर, अलवर, भरतपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, झुंझुनूं, जयपुर, करौली, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर व सीकर जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति से हवाओं के साथ बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसमें करौली व सवाईमाधोपुर जिलों में अति भारी बरसात की संभावना जाहिर की गई है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |