Gold Silver

उदयपुर घटनाक्रम : बीकानेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से निलंबित, आदेश जारी 

खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने आदेश जारी कर बीकानेर संभाग के चारों जिलों के सम्पूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी डाटा, इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप्प, फेसबुक, ट्विटर एंड अदर सोशल मीडिया बाई इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (एक्सेप्ट वॉइस कॉल ऑफ ऑल लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन एंड ब्रॉडबैंड यथासंभव हॉस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) को 28 जून की रात्रि से आगामी आदेशों तक अस्थाई रूप से निलंबित किया है। उन्होंने सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई इन प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करेगा तो वह सक्षम विधिक प्रावधानों से अभियोजित किया जा सकेगा।

Join Whatsapp 26