कक्षा 10वीं में जेएससी संस्थान ने एक बार फिर लहराया अपना परचम

कक्षा 10वीं में जेएससी संस्थान ने एक बार फिर लहराया अपना परचम

बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी कक्षा 10 वीं के रिजल्ट में जेएससी संस्थान का शानदार प्रदर्शन रहा संस्थान के निर्देशक जीत सोलंकी ने बताया की संस्थान के छात्र पंकज सोनी ने 92.83 त्न अंक प्राप्त किया तथा इसी संस्थान के पीयूष गहलोत ने 90.33त्न प्राप्त किए तथा संस्था में अध्यनरत अंन्य सभी बच्चो का परिणाम 100त्न रहा है। संस्था निर्देशक जीत सोलंकी ने इस रिजल्ट का श्रेय अपनी फैकल्टी टीम व मैनेजमेंट को दिया तथा उन्होंने बताया की बच्चो की निरंतर कक्षाएं तथा उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का ही यह परिणाम हे। इसके अलावा पूर्व में घोषित 12वीं विज्ञान संकाय में बीकानेर की प्रथम मैरिट पारूल राज धवल ने 97.60 प्रतिशत प्राप्त किए ।साथ ही इस बेहतरीन परिणाम के साथ जेएससी संस्थान का नाम बीकानेर सहित पुरे राजस्थान में फहराया है। एक साथ इतने विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अभिभावकों का विश्वास जेएससी के प्रति पहले से और सुदृढ़ हुआ है।संस्था प्रधान जीत सर ने बताया कि कक्षा 5वीं से 12वीं के बैच में नए रेजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए। ओर वैभव इंग्लिश स्कूल में प्ले ग्रूप से कक्षा 12वींतक प्रवेश प्रारम्भ हे।

Join Whatsapp 26