बीकानेर/ रक्तदाता दिवस पर 1500 से अधिक भरवाए रक्तदान संकल्प पत्र

बीकानेर/ रक्तदाता दिवस पर 1500 से अधिक भरवाए रक्तदान संकल्प पत्र

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर बीकानेर रक्तदान ब्राण्ड एम्बेसेडर बिशनाराम सियाग के नेतृत्व में जिले के विभिन्न जगहों पर स्वैच्छिक रक्तदान करने हेतू सकंल्प पत्र भरवाए गये। सियाग ने बताया कि संकल्प पत्र उन लोगो द्वारा भरवाए गये हैं जो आज रक्तदान नहीं कर पाये मगर उन्होंने शपथ ली कि आने वाले समय में जब भी रक्त की जरूरत पड़ेगी वो तत्पर रहेंगे। यह सकल्प पत्र निम्न स्थानों पर भरे गये।
डुंगर कॉलेज में अरूण थोरी, जाट धर्मशाला में विक्रम कड़वासरा, महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी में जयप्रकाश चौधरी, झझू में मघाराम गोदारा, उदयरामसर में गौरव यादव, गाढ़वाला में रामप्रताप सारण, नोखा में मुरली गोदारा, लूणकरणसर में रामप्रताप सियाग, ओमप्रकाश गोदारा व रणजित मेघवाल के नेतृत्व में रक्तदान सकंल्प पत्र भरवाये गये जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। सियाग ने बताया कि पिछले कुछ सालों से लोगों में रक्तदान को लेकर रूझान बढ़ा है व रक्तदान शिविरों में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ब्राण्ड एम्बेसेडर होने के नाते वे इस मुहिम को गांव-शहर के कोने-कोने में लेकर जाऐंगे व सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले समय में रक्त की कमी के चलते कोई जान ना जाये।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |