पंजाब पुलिस की गिरफ़्त में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , 2 बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 अफ़सरों की निगरानी में - Khulasa Online पंजाब पुलिस की गिरफ़्त में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , 2 बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 अफ़सरों की निगरानी में - Khulasa Online

पंजाब पुलिस की गिरफ़्त में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई , 2 बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 अफ़सरों की निगरानी में

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसावाला मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लाया जा रहा है। तिहाड़ जेल में बंद लॉरेंस को पटियाला हाउस कोर्ट की इजाजत के बाद पंजाब पुलिस ने पहले कस्टडी में ले लिया था। इसके बाद कोर्ट ने ट्रांजिट रिमांड दे दिया। जिसके बाद लॉरेंस को बुलेट प्रूफ गाड़ी में पंजाब के मानसा लाया जा रहा है।

पंजाब पुलिस की टीम लॉरेंस को दिल्ली से लेकर रवाना हो चुकी है। लॉरेंस से अब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पूछताछ होगी। मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस गैंग ने ही इसकी जिम्मेदारी ली थी।

2 बुलेटप्रूफ गाड़ियां और 50 अफसर लेने पहुंचे
पंजाब पुलिस दिल्ली में 2 बुलेट प्रूफ गाड़ी और भारी सिक्योरिटी लेकर पहुंची है। इसके अलावा 50 अफसर लॉरेंस को लाने के लिए पहुंचे। पंजाब पुलिस ने वीडियो कैमरा भी रखा है और लॉरेंस को ले जाने की वीडियो रिकॉर्डिंग की बात की है। पंजाब पुलिस ने कहा कि लॉरेंस की सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। गाड़ियों में कैमरे लगे हैं और पुलिस कर्मियों के पास आधुनिक हथियार हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26