Gold Silver

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया

बीकानेर। अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सदर पुलिस ने की है। पुलिस ने 3 माह पूर्व वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस सम्बंध में 20 मार्च को परिवादी श्रवण कुमार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया था। उसकी बोलेरो गाड़ी ट्रोमा सेंटर के आगे खड़ी थी जो कि चोरी हो गयी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने जांच के दौरान 9 जून को आरोपी गोपाल राम बावरी को जयपुर से गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेसी कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरेापी अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह रामदीन बावरी की गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसके खिलाफ एटीएम तोडऩे के महाराष्ट्र में 5 मुकदमें दर्ज है साथ ही राजस्थान के अलग-अलग जिलों में 35 मुकदमें दर्ज है।

Join Whatsapp 26