बंगलानगर की गलियों में नहीं पहुंच रहा पानी, अभियंता बोले-जहां समस्या वहां होगा समाधान

बंगलानगर की गलियों में नहीं पहुंच रहा पानी, अभियंता बोले-जहां समस्या वहां होगा समाधान

बीकानेर. बंगलानगर वार्ड नंबर 19 के वांशिदों ने उरमूल सर्किल स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचकर अधिशाषी अभियंता का घेराव कर चेतावनी दी है। पार्षद माणकलाल प्रजापत ने बताया कि वार्ड 19 की कुछ गलियों में पिछले लंबे समय पानी नहीं आ रहा है। जिसको लेकर कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों अवगत करवा दियाए परंतु सुनवाई नहीं हो रही है। विभाग की उदासीनता के चलते इस प्रचण्ड गर्मी में पानी के बिना लोगों का जीना हराम हो गया है। मंगलवार को वार्ड के लोग उरमूल सर्किल स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पहुंचे और यहां अधिशाषी अभियंता का घेराव कर उन्हें चेतावनी दी कि दो-तीन में व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस पर अधिशाषी अभियंता ने लोगों को आश्वासन दिया कि जिन.जिन गलियों में पानी नहीं पहुंच रहा है उन गलियों की पाईप लाईन की जांच करवाई जाएगी और जहां-जहां दिक्कत आ रही है उसका समाधान करवाया जाएगा।

Join Whatsapp 26