पहले पति को दिया करंट, हथौड़ से मारकर कर डाली हत्या, पत्नी ने किया सनसनीखेज खुलासा

पहले पति को दिया करंट, हथौड़ से मारकर कर डाली हत्या, पत्नी ने किया सनसनीखेज खुलासा

बीकानेर। पति से परेशान पत्नी ने उसकी हत्या कर जमीन में 4 फीट नीचे गाड़ दिया। 2 मई की इस घटना का 26 दिन बाद खुलासा हुआ। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। अब पूछताछ में महिला ने हत्या का पूरा खुलासा किया है। अरोपी पत्नी मनोज (36) ने बताया कि वो कई दिनों से पति द्वारका को मारने की कोशिश कर रही थी। इसलिए बार-बार उसके पास करंट के तार खुले छोड़ देती थी। पति को कई बार करंट भी लगा, लेकिन बच गया। पत्नी चाहती थी कि पति की मौत हादसा लगे। कई बार फेल होने के बाद उसने आखिर कार भारी हथौड़े से सिर पर वार कर हत्या कर दी। इसमें बेटे मनीराम (19) ने भी उसका साथ दिया। हत्या के बाद कमरे में खून फैल गया था। मां-बेटे दोनों ने मिलकर बड़ी सफाई से न सिर्फ खून साफ कर दिया। इसके बाद पति को चार फिट गहरे गड्‌ढे में दफन कर दिया। पूरा मामला लूणकरणसर के कपूरीसर गांव का है। पुलिस जांच के बाद चालान पेश करने की तैयारी कर रही है।     पिछले कई दिनों से पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। महिला और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया कि पत्नी मनोज कुमारी और पति द्वारका प्रसाद पूनिया (40) के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। पत्नी इतनी परेशान थी कि करंट देकर भी पति को मारने की कोशिश की। कुछ दिन पहले सोते वक्त खुले तार पति के पास छोड़ दिए थे, जिसमें करंट चालू था। पति करंट की चपेट में आया लेकिन बच गया। तब घर में सभी लोगों ने सोचा कि दुर्घटनावश ऐसा हो गया। इसके बाद फिर झगड़ा हुआ तो दो मई की रात उसने देर रात पति पर हथौड़े से वार किया। एक ही वार में पति द्वारका प्रसाद ढेर हो गया। इसके बाद उसने बेटे मनीराम को बुलाया। ईंट ढोने वाली रेहड़ी में पति को डालकर घर के पास ही खुले बाड़े में ले गए। करीब चार पांच फीट गहरा गड्‌ढा खोदकर उसमें पति को दफना दिया। अब दोनों जेल पहुंचेघटना के 26 दिन बाद मृतक के मौसेरे भाई ने सख्ती के साथ महिला से पूछताछ की तो घटना का पता चला था। इसके बाद द्वारका प्रसाद के पिता को सूचना दी गई। इसकी एफआईआर पर पुलिस ने शव को जेसीबी की सहायता से गड्‌ढे से निकाला था। पूछताछ पूरी, अब जेल मेंपुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीओ लूणकरनसर नारायण कुमार बाजवा ने बताया कि मामले की छानबीन अभी चल रही है। जल्द सेजल्द चालान पेश किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |