Gold Silver

पश्चिमी राजस्थान में सबसे गर्म रहा बीकानेर, शाम को बादलवाही, गर्मी से मिली राहत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नौतपा का असर समूचे राज्य में देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों में आंधी और हवा तेज होने के कारण तापमान में आंशिक कमी आई है। बीकानेर में भी मंगलवार की शाम बादलों की आवाजाही रही।राज्य में नौतपा का सर्वाधिक असर बीकानेर में ही देखने का मिलता है। इस बार भी नौतपा के चलते बीकानेर में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया है। अगले दो दिन तक नौतपा का असर बरकरार रहा तो तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।

राज्यभर में मंगलवार को करौली में सबसे ज्यादा 44.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जबकि दूसरे नंबर पर बीकानेर रहा, जहां 44.5 डिग्री सेल्सियस पारा चढ़ा। पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर में सबसे ज्यादा गर्मी ने साबित कर दिया कि नौतपा का कहर यहीं पर सर्वाधिक है। बीकानेर के अलावा चूरू में 43.9, श्रीगंगानगर में 44, जैसलमेर में 42.2, जोधपुर में 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। राज्य के अन्य जिलों में भी पारा बीकानेर से कम रहा। नौतपा 25 मई से 2 जून तक है, ऐसे में एक व दो जून को भी पारा बढ़ सकता है।

Join Whatsapp 26