शत प्रतिशत सशक्तिकरण" विषय पर "गरीब कल्याण सम्मलेन" का आयोजन - Khulasa Online शत प्रतिशत सशक्तिकरण" विषय पर "गरीब कल्याण सम्मलेन" का आयोजन - Khulasa Online

शत प्रतिशत सशक्तिकरण” विषय पर “गरीब कल्याण सम्मलेन” का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
कृषि विज्ञान केंद्र लूणकरनसर पर आज मंगलवार दिनांक 31-05-2022 को भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद् नई दिल्ली के निर्देशनुसार “शत प्रतिशत सशक्तिकरण” विषय पर “गरीब कल्याण सम्मलेन” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूणकरनसर ग्राम प्रधान श्री कानाराम जी गोदारा रहे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. के के सिंह जी, उप-निदेशक कृषि शस्य ग्राह्य केंद्र (ATC) लूणकरनसर तथा डॉ. कुलदीप सिंह जी पशु चिकित्सा अधिकारी लूणकरनसर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. मदन लाल जी रैगर ने की तथा संचालन खाद्य एवं पोषण विशेषज्ञ डॉ. ऋचा पंत ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए केंद्र प्रभारी डॉ. रैगर जी ने सभी अतिथियों का साफा-शाल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत सत्कार किया। कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी श्री मामराज मेघवाल, श्री अमीन खान एवं श्री नरेश वर्मा तथा लूणकरनसर पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त कृषि पर्यवेक्षकों ने प्रतिभाग किया। साथ ही, राजुवास पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर के डॉ. प्रमोद मोहता एवं राजस्थान जैतून कल्टीवेशन लिमिटेड लूणकरनसर के प्रबंधक डॉ. सीताराम यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य रघुवीर चौधरी , फरसा राम जाखड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, पोषण अभियान, मातृत्व वंदन योजना आदि के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया गया तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का डिजिटल हस्तांतरण भी किया गया जिसका सीधा प्रसारण सभी प्रतिभागियों को दिखाया गया। कार्यक्रम में लूणकरनसर एवं खाजूवाला तहसील के 840 कृषक एवं महिला किसानों ने प्रतिभाग किया। महिला एवं बाल विकास विभाग लूणकरणसर की 30 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लूणकरनसर ग्राम प्रधान श्री कानाराम जी गोदारा ने सभी किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर तकनीकी लाभ लेने को जागरूक किया। केंद्र प्रभारी डॉ. मदन लाल जी रैगर ने आगामी खरीफ मौसम में होने वाली मूंगफली की फसल के लिए उन्नत कृषि तकनीकी के साथ साथ परंपरागत कृषि तकनीकों के भी समन्वित प्रयोग पर बल देते हुए समय से काली-जड़ एवं सफ़ेद लट के निदान की भी उत्तम जानकारी किसानों को दी। राजुवास पशु विज्ञान केंद्र लूणकरणसर के डॉ. प्रमोद मोहता ने किसानों को बकरी-पालन, गौ-पालन के विषय में जानकारी देते हुए समयानुसार कृमिनाशकों के प्रयोग के विषय में बताया। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक श्री भगवत सिंह जी ने किसानों को समय से मिटटी पानी की जाँच के महत्व एवं जैविक तरीकों से भूमि उपचार के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में केंद्र प्रभारी डॉ. रैगर ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया। अंत में केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. नवल किशोर ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद् ज्ञापित कर कार्यक्रम का सम्पन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋचा पंत ने किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26