
कलक्टर साहब, जनता कैसे होगी चिरंजीवी! , बीकानेर में निजी अस्पताल नहीं कर रहे इलाज






– संपादक कुशालसिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट
खुलासा न्यूज, बीकानेर। देश में केंद्र से लेकर तमाम राज्य सरकारें जनता को अस्पतालों में सस्ता इलाज दिलाने के लिए सरकारी बीमा योजनाएं चलाती हैं, लेकिन वही योजनाएं प्राइवेट अस्पतालों के दरवाजे पर जाकर दम तोडऩे लगती हैं। ऐसी ही एक स्कीम राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के नाम से शुरु हुई। इस योजना के तहत बीकानेर जिले में निजी अस्पतालों में इलाज ही नहीं कर रहे है। चिरंजीवी योजना असफल साबित होती नजर आ रही है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि जनता चिरंजीवी कैसे होगी ?
चिरंजीवी योजना को लेकर खुलासा ने हकीकत जानी तो सामने आया कि मरीज हाथ में चिरंजीवी योजना का कार्ड लेकर घूम रहे हैं, लेकिन निजी अस्पताल उन्हें भर्ती ही नहीं कर रहे हैं। वहीं निजी अस्पताल संचालकों की मानें तो इलाज किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना आरजीएचएस में पंजीयन कराने वालों का भी निजी अस्पताल इलाज नहीं कर रहे है। ताजा मामला कोठारी अस्पताल का सामने आया है।
एक जागरूक नागरिक ने अपनी फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि चिरंजीवी तथा राजकीय हॉस्पीटल में नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं में के निर्णय के उपरांत कुछ डॉक्टर्स तथा निजी हॉस्पीटल के मरोड़ उठ रहे है।
अब यह सरकार की जिम्मेदारी है कि जिस महत्वाकांक्षी योजना का इतना प्रचार किया जा रहा है एवं लोगों के लिए बेहद फायदेमंद बताई जा रही है, उसका लाभ आम जनता को क्यों नहीं मिल रहा है?


