डेढ़ सौ रुपए सस्ती हुई सरसों, गेहूं में उछाल; जौ-चना 50 रुपए नीचे - Khulasa Online डेढ़ सौ रुपए सस्ती हुई सरसों, गेहूं में उछाल; जौ-चना 50 रुपए नीचे - Khulasa Online

डेढ़ सौ रुपए सस्ती हुई सरसों, गेहूं में उछाल; जौ-चना 50 रुपए नीचे

राजस्थान की मंडियों में शनिवार को अधिकांश जिंसों के भाव स्थिर रहे। सरसों व चना में कमजोर खरीदारी के चलते भाव नीचे ही रहे। कारोबारियों का कहना है कि बाजार में सुस्ती है। सरकार की गेहूं, चीनी व चावल एक्सपोर्ट पर रोक की नीति ने मार्केट को स्थिर किया है। पर्याप्त स्टॉक रहने तक भाव स्थिर रहने की संभावना है।

खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2050-2800
जौ 2750-2850
मक्का 2400-2750
बाजरा 2200-2350
ज्वार 2400-3800
सरसों (42%) 6671
सरसों 6200-6600
तारामीरा 5250-5311
अरंडी 7351-7461
चना 4200-4261
मूंग 5000-6500
उड़द 5500-6000
ग्वार 5000-5650
खाद्य जिंस भाव
तेल सरसों तेल 2350-2531, मूंगफली तेल 2825-2950, अरंडी तेल 2600-2750, खोपरेल तेल 2600-2650, तिल्ली तेल 2750-2850, कपासिया तेल 2790-2800, सोयाबीन तेल 2550-2675, पाम तेल 2500-2600 (प्रति टिन 15 किलो)
देसी घी 465-525 (प्रति किलो)
वनस्पति घी डालडा 2400-2425 (प्रति टिन 15 लीटर)
गुड़-शक्कर शक्कर एम 3925-3950, शक्कर एस 3850-3875, गुड़ 3300-4400, मकाणा 4200-4250, पतासा 5000-5200, बुराखांड 4150-4200, साकर 4850-5250 (प्रति क्विटंल),
दाल मूंग दाल 7500-8000, मूंग मोगर 8000-9000, चना दाल 5400-6100, उड़द मोगर 9400-10000, तुअर दाल 8500-8800, मसूर दाल 7900-8100 (प्रति क्विटंल)
चावल बासमती 3800-15000, परमल सफेद 2200-3800, परमल चेला 2200-4200, चावल कणी 1900-2100, कोलम गुजरात 2800-4800 (प्रति क्विटंल)
बेसन-आटा, मैदा- सूजी बेसन 2500-4250 (50 किलोग्राम), आटा 2500-2560 (50 किलोग्राम), मैदा 1211-1221, सूजी 1250-1260 (45 किलोग्राम), नारियल पानी वाला 1075 (60 नारियल), खोपरा कोचिन 11000-11200, खोपरा कटिंग 12100-12300, गोटा कार्टून 21500-23100
मिर्च-मसाला मिर्च 15000-22500, हल्दी 9500-10500, धनिया 14800-15800, मेथी 7200-7500, लहसुन 4500-5500 (प्रति क्विटंल)
चायपत्ती

290-350 (प्रति किलो)

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26