पैदल मार्च निकालकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ दिया धरना, आरएलपी के धरने में भाटी की तारीफ - Khulasa Online पैदल मार्च निकालकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ दिया धरना, आरएलपी के धरने में भाटी की तारीफ - Khulasa Online

पैदल मार्च निकालकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ दिया धरना, आरएलपी के धरने में भाटी की तारीफ

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर में आरएलपी का धरना उपखंड कार्यालय के आगे और देवी सिंह भाटी की की तारीफ।आज लूनकरणसर में पानी बिजली चारा डीपो ट्रॉमा सेंटर और तमाम स्थानीय मांगों को लेकर विजयपाल बेनीवाल डॉ विवेक माचरा तमाम किसान नौजवान ने धान मंडी से लेकर उपखंड कार्यालय तक पैदल मार्च निकालकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। उसके बाद उपखंड अधिकारी और उपखंड के अलग-अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित हुए वार्तालाप हुई। वार्तालाप में विजयपाल बेनीवाल , विवेक माचरा , धीरेरा सरपंच ओमप्रकाश गोदारा और धर्मवीर गोदारा ने अधिकारियों से सही ढंग से और सुचारू रूप काम करने की हिदायत दी। बीमा अधिकारी और बिजली विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली पर प्रश्न भी उठाया जिसमें अधिकारी सही रूप से जवाब नहीं दे पाए और अपने विभाग की कमजोरी दर्शाई। उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंपा। उपखंड अधिकारी अशोक कुमार और तहसीलदार दोनों ने आश्वासन दिया तब जाकर माने। विजयपाल बेनीवाल ने प्रशासन को 7 दिन का समय दिया अगर इन 7 दिनों में विभागों के अधिकारी सुचारू रूप से काम नहीं किया किसानों का और ग्रामीण क्षेत्रों में तो वापस और धरना प्रदर्शन होगा। विजयपाल बेनीवाल ने देवी सिंह भाटी के धरने को बताया जायज और कहां जिले में किसानों के और आम गरीबों के लिए उन्होंने आवाज उठाई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26