श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन - Khulasa Online श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन - Khulasa Online

श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

महेश देरासरी
खुलासा न्यूज़ , महाजन। बीकानेर पुलिस अधीक्षक व श्रीराम हॉस्पिटल के सयुंक्त तत्वाधान के अंतर्गत पुलिसकर्मियों व उनके परिवारजनो के लिए नि:शुल्क स्वास्थय जाँच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में शरीर सम्बंधित सभी प्रकार की आवयश्कतानुसार जाँच की गई ।इसी दौरान राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS योजना के बारे मे भी विस्तार से जानकारी दी गई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को महाजन पुलिस थाने में श्री राम होस्पिटक द्वारा निशुल्क जांच शिविर आयोजन किया गया। जिसमें सीआई रमेशकुमार न्यौल सहित पुलिसकर्मियो ने जांच करवाई । हॉस्पिटल के चरणसिंह ने बताया कि बीकानेर शाखा में एक ही छत के नीचे RGHS योजना के तहत सभी सुचिनुसार आपरेशन ,ओपीडी,लैबोरेटरी सहित अन्य जांचे एवम दवाईयों की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है। निःशुल्क शिविर लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ बलवान सिंह जी के नेतृत्व में भेजी गई टीम डॉक्टर रमेश पूनिया ,चरण सिंह, मोहमद शैख़ नावेद ,सुलोचना , दीपक , लैब तकनीशियन ऋषि के द्वारा किया गया । शिविर में थानाधिकारी रमेशकुमार न्यौल , राजेन्द्र सिंह एसआई,अनूप सिंह एएसआई,भंवरलाल घिंटाला, मदनलाल जांगु हेडकांस्टेबल व पुलिसकर्मियों के सहयोग से शिविर में लगभग सभी लोग लाभन्वित हुए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26