
बीकानेर रेलवे फाटक : कार्रवाई के डंडे का डर तो ठेकेदार ने अब बढ़ाई काम की स्पीड






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर रेलवे फाटक सी-61 पर आरओबी निर्माण मामले में ठेकेदार ने अब काम की स्पीड बढ़ा दी। कार्रवाई के डंडे का डर तो ठेकेदार ने काम की स्पीड बढ़ाई है। बता दें कि ठेकेदार ने हाईकोर्ट में 21 मई तक काम पूरा करने का वादा किया था। हाईकोर्ट में 26 मई को सुनवाई होगी। ठेकेदार और राष्ट्रीय राजमार्ग से कार्य की प्रगति की रिपोर्ट मांगी है।


