पायलट समर्थक रामेश्वर डूडी ने दिया चौंकाने वाला बयान, आखिर क्या है डूडी के बयान के मायने ? - Khulasa Online पायलट समर्थक रामेश्वर डूडी ने दिया चौंकाने वाला बयान, आखिर क्या है डूडी के बयान के मायने ? - Khulasa Online

पायलट समर्थक रामेश्वर डूडी ने दिया चौंकाने वाला बयान, आखिर क्या है डूडी के बयान के मायने ?

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के अंत तक होने है, लेकिन कांग्रेस में मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर बयानबाजी को दौर शुरू हो गया है। पायलट समर्थक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बड़ा सियासी बयान दिया है। रामेश्वर डूडी ने भरतपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2023 में कांग्रेस का मुख्यमंत्री वही होगा जो राजस्थान में जाया और जन्मा होगा। डूडी के इस बयान का इशारा साफतौर पर सचिन पायलट की तरफ माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सचिन पायलट मूलत: यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले है। पायलट का जन्म भी राजस्थान में नहीं हुआ है। पायलट का जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ है। डूडी के बयान के पायलट से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, सचिन पायलट कई बार कह चुके हैं कि राजस्थान ही उनकी कर्मभूमि है। राजस्थान में 2023 के अंत में चुनाव होने है।

पायलट समर्थक माने जाते हैं डूडी 

राजस्थान की राजनीति में रामेश्वर डूडी को गहलोत समर्थक माना जाता था। गहलोत ने ही डूडी को पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी बनाया था। लेकिन डूडी विधानसभा का चुनाव हार गए थे। जब डूडी नेता प्रतिपक्ष थे उस समय सचिन पायलट राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे। लेकिन अकटूबर 2019 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर सीएम गहलोत और डूडी के संबंधों में खटास आ गई थी। डूडी ने राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए बागी हो गए थे। सीएम गहलोत ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को राजस्थान एग्रो इण्डस्ट्रीज डवलपमेंट का अध्यक्ष बनाकर सुलह के संकेत दिए थे।

डूडी से पहले रमेश मीना के भी बदले गए सुर

रामेश्वर डूडी ऐसे दूसरे नेता है जो पायल कैंप के माने जाते हैं लेकिन समय के साथ उनके सुर बदल रहे हैं। डूडी से पहले पंचायतीराज मंत्री रमेश मीना ने कहा कि वह गहलोत और पायलट समर्थक नहीं है। कांग्रेस समर्थक है। कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। रमेश मीना के बयान को पायलट खेमा अभी तक पचा नहीं पा रहा था कि ड़ूडी ने एक बार फिर बयान देकर राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। उल्लेखनीय है कि रमेश मीना उन विधायकों में शामिल जो पायलट कैंप के साथ गुड़गांव के एक होटल में ठहरे थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26