खुलासा ने पहले ही चेताया था कचरे का ढेर बना आग का गोला, समय पर नहीं बुझती आग तो आसपास की दुकाने आ जाती चपेट में

खुलासा ने पहले ही चेताया था कचरे का ढेर बना आग का गोला, समय पर नहीं बुझती आग तो आसपास की दुकाने आ जाती चपेट में

बीकानेर(शिव भादाणी)। शहर के बड़ा बाजार घुमचक्कर में रविवार रात्रि को उस समय हडक़ंप मच गया जब बिजली के ट्रासफार्मर के ठीक नीचे पड़े कचरे में आग लग गई देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि आस पास के लोगों में डर बैठ गया कि कही यह आग पास की दुकानों में नहीं फैल जाये।  सिंगियों चौक निवासी एड. शिव प्रकाश भादाणी ने तुरंत थाना कोतवाली को सूचना दी तथा अपने स्तर पर ही फायरबिग्रेड को सूचना दी। सबसे बड़ी बात लोगों को आग बुझाने के लिए पानी नहीं मिला रहा था क्योंकि नहरबंदी के कारण लोगों को पीने के पानी नहीं है तो आग बुझाने कहां से पानी आयेगी लेकिन फिर भी आस पास लोगों ने हिम्मत करके आग को बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पाया। आग लगने से एक बार पूरे इलाकी बिजली बंद हो गई। अगर बिजली बंद नहीं होती तो  आग ट्रासफार्मर  के पास पहुंच जाती तो बडा हादसा घटित हो सकता था।  आग लगने का प्रमुख कारण है आस पास बनी चाय, ज्यूस व होटल वाल व आस पास के घरों वाले दिनभर का कचरा शाम को इस चौराहे पर फैंक देते है जबकि यह चौराह हैरिटेज लुक में आता है लेकिन निगम की अधिकारियों की उदासीनता के चलते यह चौराह हमेशा इसी तरह गंदगी से अटा रहता है। इस बारे में कई बार प्रशासन  को अवगत कराया लेकिन प्रशासन हमेशा की तरह ही घटना के बाद नींद खुलती है। स्थानीय निवासी होलजी मारु ने बताया कि आग अचानक लगी एकबारगी तो हडक़ंप मच गया था लेकिन समय रहते आग बुझने से सभी ने राहत की सांस ली। अगर प्रशासन समय रहते इन कचरा डालने वालों को कोई कार्यवाही नहीं की तो कभी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |