भादाणी बगेची में स्थित नलकूप से पानी घर-घर पहुंचाया - Khulasa Online भादाणी बगेची में स्थित नलकूप से पानी घर-घर पहुंचाया - Khulasa Online

भादाणी बगेची में स्थित नलकूप से पानी घर-घर पहुंचाया

बीकानेर (नसं)। नहर बंदी के चलते शहर में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मच गई है लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। जिला प्रशासन ने लोगों को इस भरी गर्मी में पीने के पानी को घर-घर पहुंचाने के लिए टैंकरों से पानी की सप्लाई मौहल्लों में की जा रही है इसके लिए शहर में बने नलकूपों को शहर से अधिग्रहण किया है जहां से अधिकारी स्वयं उपस्थित होकर सुबह से लेकर देर रात तक टैकरों से पानी भरवाकर शहर के अलग अलग मौहल्लो में भेज रहे है। इसी तरह गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी बगेची में हाल ही में शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने अपने विधायक कोटे से नलकूप खुदवा था जो आज पूरे मौहल्ले के लिए वरदान साबित हो रहा है। श्रीपुष्टिकर पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भादाणी उर्फ डॉलर ने बताया कि हम जलदाय विभाग की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है मौहल्लेवासियों को पीने के लिए पानी की पूरी व्यवस्था की जा रही है विभाग के अधिकारी रमेश चौधरी मौके पर जो अपनी निगरानी में सुबह से लेकर देर रात तक बैठे है और टैंकरों को अलग अलग मौहल्ले भेजकर लोगों को पानी से राहत देने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ट्रस्ट जब तक नहरबंदी रहती है तब तक इसी तरह से लोगों को पीने का पानी पहुंचाने में तैयार है। उन्होंने बताया कि आज दिनभर में करीब 50 से 70 टैकर पानी की सप्लाई की गई है। जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।. ट्स्ट के उपाध्यक्ष एड.  शिव.प्रकाश भादाणी ने बताया कि मौहल्लेवासियों ने कहा कि मंत्री का यह प्रयास हमारे लिए भागीरथी बनकर आई । अगर आज नलकूप नहीं होता तो हम बिना पानी के रह जाते और मंहगें दामों में पानी की व्यवस्था करनी पड़ती। मुख्य संरक्षक घेवरचंद  भादाणी, संरक्षक नेमीचंद भादाणी, व विजय प्रकाश भादाणी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26