Gold Silver

कलयुगी दादा: पोतियों के साथ की अश्लील हरकतें, पहुंची पुलिस थाने

जोधपुर। जोधपुर में एक दादा ने अपनी ही पोतियोंं के साथ अश्लील हरकत कर डाली। 4 साल की पोती ने जब मां को उसके साथ हुई हरकत बताई तो पास खड़ी 8 साल की पोती ने भी दादा की पोल खोल दी। महिला ने ससुराल वालों को यह बात बताई तो मामले को दबाने का दबाव बनाया गया। मामला दर्ज कराने के लिए रवाना हुई तो उसे रोक दिया गया ताकि परिवार की बदनामी न हो। लेकिन, मां जैसे-तैसे कर पुलिस तक पहुंची। रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया और बुधवार देर रात आरोपी दादा को गिरफ्तार किया गया।
मामला मंगलवार को जोधपुरर कमिश्नरेट थाना इलाके का है। मामले की जांच कर रही एडीसीपी (महिला उत्पीडऩ) निर्मला विश्नोई ने बताया कि महिला के 4 और 8 साल की बेटी है। । महिला के काका ससुर का घर पर आना जाना है। मंगलवार को भी वह घर पर आया, तब महिला नहाने गई हुई थी। जब महिला बाथरुम से नहाकर आई तो छोटी बच्ची ने प्राइवेट पार्ट में दर्द होना बताया। बच्ची ने बताया कि दादा ने प्राइवेट पार्ट के साथ छेडख़ानी की है। यह बात पास खड़ी बड़ी बच्ची (8) ने सुनी तो उसने भी कुछ समय पहले अपने साथ दादा की ओर से की करतूत का खुलासा किया। इसके बाद पीडि़त बच्चियों की मां ने यह बात अपने सास, ससुर और पति को बताई, लेकिन घर वालों ने महिला को आपसी घरेलू मसला बताते हुए मामला दर्ज नहीं करवाने को कहा। लेकिन फिर भी महिला ने हिम्मत दिखाते हुए अपनी मां (बच्चियों की नानी) के घर पहुंची। यहां वह मां के साथ थाने गई और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26