
गंगाशहर पुलिस ने 10 एमडीएमए जब्त कर 7 जनों को दबोचा






बीकानेर। शहर में नशे का कारोबार बढ़चढ़ कर फैल रहा है इसको लेकर स्थानीय पुलिस भी कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी के आधार गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली कि जयपुर- जोधपुर रोड बाईपास पुलिस के पास कुछ लोग अवैध तरीके नशे का सामना बेचने के फिराक में है। पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश देकर किशन लाल पंचारिया, कैलाश बिश्नोई, सुनिल बिश्नोई, पवन गायणा, सुरेन्द्र, भैराराम डूडी, सुखदेव धवल निवासी सर्वोदय बस्ती को पकड़ा पुलिस ने इनके कब्जे से 23000 रुपये व अवैध मादक पदार्थ 10 ग्राम एमडीएम जब्त की है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच मनोज कुमार पुनि थानाधिकारी बीछवाल को दी गई है।


