किसानों को 5-5 घंटे के 3 ब्लॉक में मिलेगी बिजली:शहरों-कस्बों-गांवों में 1 से 6 घंटे बिजली गुल - Khulasa Online किसानों को 5-5 घंटे के 3 ब्लॉक में मिलेगी बिजली:शहरों-कस्बों-गांवों में 1 से 6 घंटे बिजली गुल - Khulasa Online

किसानों को 5-5 घंटे के 3 ब्लॉक में मिलेगी बिजली:शहरों-कस्बों-गांवों में 1 से 6 घंटे बिजली गुल

जयपुर। प्रदेश में किसानों को अब 5-5 घंटे के तीन ब्लॉक में बिजली मिलेगी। राजस्थान सरकार ने राजस्थान विदयुत उत्पादन निगम को 1000 मेगावाट बिजली  प्रोडक्शन बढ़ाने को कहा है। अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है। उससे पहले किसानों को सरकार नाराज नहीं करना चाहती है। दूसरी ओर प्रदेश में बिजली  संकट बरकरार है। शहरों,कस्बों,गांवों में घोषित-अघोषित बिजली कटौती भी जारी है। कहीं फीडर्स से लोड शेडिंग, कहीं अनप्लांड शटडाउन, कहीं मेंटीनेस और टे क्नीकल फाल्ट हो रहा है। जिससे घंटों तक इलाकों की बिजली गुल हो रही है। सूत्र बताते हैं कि गांवों में 6 घंटे तक पावर कट हो रही है। कस्बों में 3 से 4 घंटे  बिजली जा रही है। शहरी इलाकों में 1 से 3 घंटे तक अलग-अलग क्षेत्र में कटौती हो रही है। बिजली की अधिकतम डिमांड 15500 मेगावाट प्रतिदिन तक पहुंच  चुकी है। जबकि उपलब्ध बिजली इससे 2500 से 3000 मेगावाट तक कम है। सप्लाई बढ़ाने पर अब डिमांड और बढ़ेगी। जिससे निपटने के लिए एक्सचेंज मार्केट  से बिजली की खरीद करने को कहा गया है।
एनर्जी डिपार्टमेंट के मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बिजली की डिमांड और सप्लाई का रिव्यू करते हुए अधिकारियों को कहा है कि किसानों को फसल सिंचाई के लिए  ब्लॉक सप्लाई के समय में 1 घंटे की बढ़ोतरी की जाए। अभी 4 घंटे के तीन ब्लॉक में बिजली सप्लाई हो रही है। ऐसे में कुल 3 घंटे और किसानों को बिजली दी  जाएगी। एक्सट्रा डिमांड एक्सचेंज से बिजली खरीदकर पूरी की जाए।
दोपहर 12 से 3 बजे तक बढ़ी डिमांड बिजली खरीदकर पूरी करें
मंत्री ने किसानों को रात में 2 से सुबह 7 बजे, सुबह 10 से दोपहर 3 बजे और दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक 3 ब्लॉक में बिजली सप्लाई की जाएगी। किसानों  को बिना रुकावट बिजली सप्लाई में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने की सख्ती से पालना करने को कहा है। लेकिन इससे दोपहर 12 से 3 बजे तक दो ब्लॉक  में 3 घंटे बिजली का टाइम ओवर लैप होकर एकसाथ आएगा। इससे बिजली की डिमांड और बढ़ेगी। इस दौरान बिजली सप्लाई को नॉर्मल बनाए रखने के लिए  एनर्जी एक्सचेंज से बिजली खरीद करने को कहा गया है।
बिजली प्रोडक्शन 1000 मेगावाट बढ़ाएं
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम केराजेश कुमार शर्मा को साफ निर्देश दिए हैं कि प्रदेश की बिजली प्रोडक्शन यूनिट्स से रोजाना  1000 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन बढ़ाया जाए। अभी करीब 4000 मेगावाट बिजली प्रोडक्शन हो रहा है। जिसे बढ़ाकर 5000 मेगावाट करने को कहा है। उन्होंने  तीनों डिस्कॉम्स-  कंज्युमर कॉल सेंटर पर दर्ज शिकायतों की रेग्युलर मॉनिटरिंग करने को कहा। किसानों की बिजली समस्या को कॉल सेन्टर पर दर्ज कराने के लिए  टोल फ्री नम्बर का बड़े स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही टोल फ्री नम्बर को त्रस्स्, सब-डिविजन ऑफिस और फाल्ट रिमूवल टीम व्हीकल पर  भी डिस्प्ले करने को कहा है। जिससे उपभोक्ताओं को बिजली शिकायतें दर्ज कराने में किसी तरह की समस्या नहीं हो।
भाटी ने किसानों को एग्रीकल्चर कनेक्शन टॉप प्रायोरिटी पर जारी करने के लिए कहा है। साथ ही गर्मी के मद्देनजऱ क्क॥श्वष्ठ के पेंडिंग बिजली कनेक्शन भी तुरंत जारी  करने को कहा।नए एग्रीकल्चर कनेक्शन और दिन में दो ब्लॉक में बिजली सप्लाई के लिए सिस्टम पर बढऩे वाले लोड को देखते हुए 400 केवी, 220 केवी और  132 केवी जीएसएस के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्रसारण निगम को भी निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26