
बीकानेर में एक और वनवे: रानी बाजार से रेलवे स्टेशन का रास्ता अब वन वे






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । पुलिस विभाग ने अब रानी बाजार और रेलवे स्टेशन के बीच भी वन वे कर दिया है। रविवार से ही ये रास्ता एक तरफा हो जाएगा और गलत दिशा में जाने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस विभाग की ओर से जारी व्यवस्था के मुताबिक रानी बाजार से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन हीरा लाल मॉल होकर जाएंगे व रेलवे स्टेशन से रानी बाजार जाने वाले वाहनों को रेलवे स्टेशन से हीरा लाल मॉल से रेलवे आरक्षण कार्यालय से मिलन स्वीट्स मोड़ से होते हुए रानी बाजार की तरफ जाना होगा। वन-वे के नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी वन-वे प्लान रविवार से लागू होगा।


