
प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी, कई जिलों में लू चलने का रेड अलर्ट






जयपुर: राजस्थान में चिलचिलाती धूप से राहत मिलती नहीं दिख रही है. प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है. वहीं राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जन जीवन प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना हैं. आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा नागौर, पाली, शेखावटी के जिलों में भी भीषण लू की परिस्थिति रहेगी और यहां ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में यलों और ओरेंज अलर्ट जारी:
वहीं पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में यलों और ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है यानि लू और कहीं कहीं भीषण लू की परिस्थिति बनी रहेगी. हालांकि 15 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिसके असर से राजस्थान में 16 मई से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.


