लूणकरणसर की बेटी काजल ने तहसील का नाम रोशन, मिली स्कूटी और एक लाख रुपए नगद - Khulasa Online लूणकरणसर की बेटी काजल ने तहसील का नाम रोशन, मिली स्कूटी और एक लाख रुपए नगद - Khulasa Online

लूणकरणसर की बेटी काजल ने तहसील का नाम रोशन, मिली स्कूटी और एक लाख रुपए नगद

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। लूणकरणसर की बिटिया ने किया तहसील का नाम रोशन। जहां एक और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का अभियान चला रही है सरकार। वही हमारे लुणकनसर कस्बे की होनहार छात्रा काजल ने तहसील एवं बीकानेर जिले में संस्था का और क्षेत्र का नाम शिक्षा के अलख से रोशन किया। लूणकरणसर की बेटी काजल रैगर पुत्री प्रेम कुमार रेगर को शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला द्वारा कल इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी अवॉर्ड के तहत् एक लाख रुपए नगद और स्कूटी से पुरस्कृत किया गया।
काजल स्थानीय ब्राइट फ्यूचर कोचिंग संस्थान के सत्र 2019-20 में कक्षा 12 विज्ञान वर्ग की नियमित छात्रा थी, संस्था के निदेशक अयाज मालावत ने बताया कि इन्होंने विज्ञान वर्ग में 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके जिले में वर्गवार प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिले में अपने संस्था का और निदेशक अयाज मालावत नाम रोशन कर दिया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26