Gold Silver

प्रशासन व पुलिस की समझाइश के बाद शव उठाकर दाह संस्कार किया

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। प्रशासन के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव उठाकर दाह संस्कार किया। लुणकनसर तहसील 10 एमकेडी चर्चित रामचंद्र बावरी हत्याकांड के बाकी आरोपी पकड़ने के लिए परिजनों ने शव लेने से इनकार किया था। बीकानेर ग्रामीण एडिशनल एसपी सुनील कुमार, लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा, लूणकरणसर पुलिस वृत अधिकारी नारायण बाजिया, लूणकरणसर थाना अधिकारी सुमन परिहार, कालू थाना अधिकारी रजीराम के समझाने के बाद परिजनों ने आज रामचंद्र का दाह संस्कार किया। अधिकारियों ने परिजनों से कहा निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।

Join Whatsapp 26