
एडमिशन के लिए सिफारिश: अंग्रेजी विद्यालय की स्कूल में एडमिशन को लेकर हर कोई बता रहा खुद को मंत्री का रिश्तेदार






निखिल स्वामी की रिपोर्ट
बीकानेर. महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में एडमिशन को लेकर शहरवासियों में काफी क्रेज दिखाई दे रहा है। हर कोई अभिभावक अपने बच्चें का एडमिशन इस स्कूल में करवाना चाहता है। यह अभिभावक अपने बच्चों के एडमिशन के लिए मंत्रियों तक की सिफारिश लगा रहे है। स्कूल की प्राचार्य अमीना फातिमा ने बताया कि एडमिशन को लेकर रोजाना सिफारिश आ रही है। जबकि पश्चिम विधानसभा क्षेत्र है तो और शहर के नजदीक है तो आए दिन एडमिशन को लेकर सिफारिश आती रही है। इनमें सबसे ज्यादा सिफारिश शिक्षामंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के नाम से सिफारिश की जा रही है। प्राचार्य ने बताया कि आए दिन कोई न कोई अपने आप को मंत्री का रिश्तेदार बता रहा है। जब उनसे पूछते है तो वे बता नहीं पाते है और कुछ तो अपने आप को भाणजा व भतीजा भी बताते है। ऐसे में रोजाना तीन-चार सिफारिश आती है। इसके अलावा आपदा प्रबंधन मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के नाम से भी कई अभिभावक सिफारिश लेकर आते है तथा इसके अलावा केन्द्रिय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के नाम के एक या दो सिफारिश लेकर आ चुके है। जबकि ऊर्जा मंत्री के नाम की कोई सिफारिश नहीं आई है। प्राचार्य ने बताया कि कई बार अलग-अलग पार्टी के कार्यकर्ता भी सिफारिश लेकर आते है। जबकि शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर भी एडमिशन को लेकर दबाव बनाया जा रहा है।
पिछले साल की तुलना में आवेदन ज्यादा बढ़े
प्राचार्य ने बताया कि नर्सरी में पिछले साल 2021 में 25 सीटों पर 234 आवेदन आए थे, जबकि इस बार 25 सीटों पर 300 से अधिक आवेदन आ चुके है, वहीं कक्षा एक में पिछले साल 2021 में 60 सीटों पर 565 आवेदन आए थे, जबकि इस बार 30 सीटों पर 485 आवेदन आ चुके है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में इस बार आवेदन ज्यादा आए है। गौरतलब है कि बीकानेर जिला मुख्यालय पर मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में नर्सरी से कक्षा 12 तक एडमिशन हो रहे है। यह जिला मुख्यालय में एकमात्र स्कूल है जहां पर नर्सरी, एलकेजी,यूकेजी व कक्षा एक की कक्षाएं लगती है।
यह है एडमिशन प्रक्रिया
जानकारों के मुताबिक कक्षा एक से आठ तक के प्रवेश के लिए 2 मई से आवेदन शुरू हुए थे जो 10 मई तक आवेदन लिए गए। इसके बाद 13 मई को प्राप्त आवेदनों की सूची नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। 14 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। 15 मई को लॉटरी के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करना होगा। शिविरा पंचांगानुसार सत्र आरंभ होने के पांच दिवस तक प्रवेश के लिए वांछित दस्तावेज जमा करवाने की अवधि होगी। इसके बाद कक्षाएं शुरू होगी।
मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्कूल में इतनी सीटें
नर्सरी- 25
एलकेजी- 25
यूकेजी- 25
कक्षा प्रथम-30
इसके अलावा कक्षा एक से पांचवी-300
कक्षा छह से आठवीं- 210
कक्षा नौ से बारहवीं. 240 तक सीटों पर एडमिशन होगा।


