Gold Silver

युवक की हत्या का मामले ने पकड़ा तूल: थाने के आगे बैठे परिजन, शव लेने से इनकार किया

बीकानेर. जिले के लूनकरणसर थाना क्षेत्र में 10 एमकेडी में युवक की हत्या के मामले ने आज दूसरे दिन तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया और थाने के आगे धरने पर बैठ गए।सोमवार की रात को 10 एमकेडी निवासी राजेन्द्र बावरी की पडौसी युवकों ने लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली तो सुबह पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ओर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव ले जाने का कहाए जिस पर परिजनों से शव लेने के बारे में सुबह बताने का कहकर रवाना हो गए और आज बुधवार को परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों की मांग है कि जब तक हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक वे शव नहीं लेंगे और परिजन थाने के आगे धरना लगाकर बैठ गए। पुलिस ने परिजनों से समझाइश की परन्तु परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो जनों को राउंडअप किया है। लेकिन परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।

Join Whatsapp 26