
फिर लूट का प्रयास महिला की सक्रियता के चलते चोर को पकड़ा






बीकानेर। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक बार फिर बस में रखे लगेज से सामान चोरी का मामला सामने आया है। शुक्र है इस बार चोर पकड़ में आ गया। बस में बैठी जिस महिला के लगेज का ताला तोडक़र सामान निकालने का प्रयास हुआ, वो उसी महिला की सक्रियता से ही गिरफ्तार हो गए। इस ग्रामीण महिला के कीमती जेवराती सामान सहित नगदी सुरक्षित रह गई।
राजलदेसर थाने के गांव छाजूसर निवासी विमला पत्नी रामप्रताप सिद्ध अपनी देवरानी और बच्चों के साथ अपने पीहर बरजांगसर के लिए रवाना हुई। श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर उसने अपने मौसी के लडक़े के साथ बस बदली। श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने के बाद विमला को ताला टूटने की जैसी आवाज सुनाई दी। उसने शोर मचाया तो आरोपी भागने लगे। तब सहयात्रियों ने उन्हें पकडऩे की कोशिश की। विमला के मौसी के लडक़े कुंदननाथ ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और चोरों को धर दबोचा। चोरों की संख्या चार बताई जा रही है जबकि पुलिस के हाथ दो आरोपी लगे।
एसआई बीरबल सिंह ने बताया कि पुलिस के जवान श्रीकिशन गोदारा, लेखराम और पुनीत की सक्रियता से चोरी के आरोपी हरियाणा के कुलदीप पुत्र राजकुमार और रोहताश पुत्र रामकुमार को धर दबोचा गया। साथ ही आरोपियों से माल भी जब्त कर लिया। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि आमजन भी ऐसे संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखे और तुरन्त पुलिस को इतला करें।


