18 लाख अभ्यर्थी 6 दिन कर सकेंगे फ्री में सफर

18 लाख अभ्यर्थी 6 दिन कर सकेंगे फ्री में सफर

जयपुर।  राजस्थान में होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेशभर में बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे। जिसके तहत अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलब्ध होगी। इससे पहले सरकार ने रीट, पटवारी और RAS अभ्यर्थियों के लिए भी सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई गई थी।राजस्थान में 4 हजार 588 पदों के लिए 13 से 16 मई तक कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज प्रशाशन ने अभी से बसों की व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस स्टैंड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं एडमिट कार्ड जारी करने से पहले पुलिस विभाग ने डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक जारी कर दिया है। जहां police.rajasthan.gov.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करने पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र की लोकेशन देख सकेंगे।

पहली बार नकल रोकने के लिए लगेंगे जैमर
राजस्थान में 13 से 16 मई तक होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फोटो ID कार्ड दिखने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

वैकेंसी डिटेल्स

  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
  • कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
  • कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
  • कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |