फिर हुआ भीषण सडक़ हादसा: अंतिम संस्कार में जा रहे पति पत्नी की स्कोर्पियों का टायर फटा, पत्नी की मौत, पति घायल

फिर हुआ भीषण सडक़ हादसा: अंतिम संस्कार में जा रहे पति पत्नी की स्कोर्पियों का टायर फटा, पत्नी की मौत, पति घायल

बीकानेर। जिले केलूणकरनसर तहसील में में बुधवार सुबह एक सडक़ हादसा हो गया जिसमे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पति को मामूली चोट आई है। पति पत्नी स्कोर्पियो में खाजूवाला से अमरपुरा की ओर जा रहे थे, कि रास्ते में स्कोर्पियों पलट गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह खाजूवाला के उमेश पचार अपने ताऊ चुन्नीलाल की मौत होने पर सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। उनके साथ पत्नी चंद्रकला उर्फ कैलाश भी थी। रिश्तेदार उमेश और कैलाश का इंतजार कर रहे थे कि उनके आने के बाद ही ताऊ का अंतिम संस्कार करेंगे। बाद में पता चला कि रास्ते में सडक़ हादसा हो गया।
हादसा लूणकरणसर के जाखड़वाली गांव के पास हुआ। जहां तेज स्पीड से जा रही स्कोर्पियो का टायर अचानक फट गया। गाड़ी संभल पाती, उससे पहले पलट गई। एक बार नहीं बल्कि कई बार पलटते हुए गाड़ी सडक़ से किनारे जा गिरी। इसी दौरान चंद्रकला गेट से बाहर आ गई। स्कोर्पियों संभवत: उसके ऊपर आ गिरी। ऐसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति उमेश खाजूवाला के प्रतिष्ठित व्यापारी है। टाइगर फोर्स ने एम्बुलेंस से शव अस्पताल पहुंचाया ​​​। माना जा रहा है कि पति ने सेफ्टी बेल्ट लगा रखा था जबकि पत्नी ने बेल्ट नहीं लगाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |